Happy Mother's Day Wishes: रविवार, 10 मई को दुनिया में मदर्स डे मनाया जाएगा, यानी मां को समर्पित दिन, उन्हें प्रति आभार जताने का दिन। वैसे तो मां के प्रति सम्मान दिखाने के लिए किसी निश्चित दिन की कोई जरूरत ही नहीं लेकिन प्रतीक के तौर पर 10 मई को मातृ दिवस यानी मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। आज सोशल मीडिया के समय में किसी भी खास दिन की बधाई देना तो जैसे आम बात हो गई है और जाहिर है इस दिन भी आपको और कई अन्य लोगों को मदर्स डे की बधाई देने की जरूरत पड़ सकती है तो मदर्स डे पर बधाई देने के लिए आप यहां दिए गए कुछ बधाई संदेशों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीचे दी गई मदर्स डे की शायरियों, हिंदी कविताओं और English Mothers Day wishes and Quotes की मदद से आप अपनी मां को अपना प्यार भेज सकते हैं और खास मौके पर उन्हें बधाई दे सकते हैं।