नई दिल्ली : मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यानी 2020 में यह दिवस आज (10 मई) मनाया जा रहा है। हर कोई अपनी मां से बेहद प्यार करता है। क्योंकि मां जन्म देने से लेकर अपने पैर पर खड़ा होने तक बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों की देखभाल करती है। तो स्वावलंबी बनने के बाद हमारा भी तो फर्ज है मां की छोटी-छोटी जरूरतों को हम पूरा करें। इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को क्या गिफ्ट देना चाहते हैं। हमारे विचार से आपको स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहिए। क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से हम सभी सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहें हैं। हो सकता है आप अपनी मां के पास नहीं रह रहे हों। इसलिए स्मार्टफोन से जरिए आप अपनी मां से ना केवल बात कर सकते हैं बल्कि वीडियो कॉल के जरिए उन्हें देख भी सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कौन सा मोबाइल फोन आपकी मां के लिए बेहतर होगा। नीचे दिए गए स्मार्टफोन में से कोई भी पसंद कर सकते हैं।
रेडमी
इस मदर्स डे पर आप अपनी प्यारी मां रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल नया है। इसकी कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 13,999 रुपए और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 16,999 रुपए है। इसमें ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं। 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है। इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है। रेडमी 8ए सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन है। इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए है। इस फोन में 6.22 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले लगा है। भारत में इस फोन को काफी पसंद किया जाता है।
रियलमी
रियलमी सी3 भी सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 6999 रुपए से शुरू होती है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी है।
विवो स्मार्टफोन
मां को विवो एस1 स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 16,990 रुपए से शुरू होती है। इस फोन 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।रियर में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. जोकि 16MP+ 8MP+2MP के कैमरे के साथ हैं। इसमें 4000 mAh की बैटरी है।
सैंमसंग गलैक्सी
सैंमसंग के नए स्मार्टफोन गलैक्सी जे2 कोर ले सकते हैं। नए फोन की कीमत 6,299 रुपए है यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा। इसमें 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है। सैंमसंग गलैक्सी में सैंमसंग गलैक्सी एम30 भी अच्छा फोन है जिसकी कीमत 10,035 रुपए है। इममें 3GB रैम है। रियर में 13MP + 5MP + 5MP का कैमरा सेटअप दिया है। 16MP का सेल्फी कैमरा है।