चंडीगढ़ : गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जोश व जज्बे से भर देने वाले इस अवसर को लेकर प्रशासन जहां हर तरह की तैयारियों में लगा है, वहीं आम लोगों में भी इसे लेकर खुशी का माहौल है और वे इस खास अवसर को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब के एक स्कूल शिक्षक ने भी देश के 71वें गणतंत्र दिवस पर कुछ खास बनाया है, जो बरबस ही लोगों का ध्यान खींच रहा है।
पंजाब में एक सरकारी स्कूल के टीचर बलजिंदर सिंह ने टूथपिक का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रध्वज बनाया है। खास बात यह है कि देश के 71वें गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 71,000 टूथपिक की मदद से तिरंगा बनाया। बलजिंदर अमृतसर के रहने वाले हैं। टूथपिक से तिरंगा बनाने का काम उन्होंने एक महीने पहले यानी दिसंबर में ही शुरू कर दिया था, जिसमें उन्हें 40 दिन लगे।