नई दिल्ली : ओडिशा में वन विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में सांप के जहर की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और एक महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सांपों का 1 लीटर जहर बरामद किया गया है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ रुपये बताई गई है। 1 लीटर और वह भी जहर की ये कीमत कई लोगों को हैरान कर सकती है। ऐसे में यह जानकर शायद आप और भी हैरान हो जाएं कि जहर सिर्फ जिंदगियां लेने का काम नहीं करता, बल्कि यह जिंदगी बचाने वाला भी साबित होता है।
दुनियाभर में सांपों के जहर से तैयार कई दवाएं हैं, जो पहले ही बाजार में बिक रही हैं। इससे पहले सांपों के नस्ल की बात करें तो दुनियाभर में ऐसे कई विषैले व जहरीले सांप हैं, जिसके काटते ही लोगों की जान चली जाती है। एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 2 लाख से अधिक लोग सर्पदंश यानी सांप के काटने से मर जाते हैं। वैज्ञानिक आज भी इसकी काट खोजने में जुटे हैं। इस बीच उन्हें सांपों के जहर में कई बीमारियों का तोड़ भी मिल गया। खास तौर पर हृदय रोग और हाई ब्लड प्रेशर की दवाओं में इनके इस्तेमाल को कारगर समझा जाता है।
सांपों का जहर इंसानी शरीर में किस तरह प्रवेश करता है तो इसके भी कई तरीके हैं। जैसा कि सांपों की कई नस्ल है, उनके हमले का तरीका भी अलग-अलग है। कुछ सांप अपने विषैले दांतों से इंसानी शरीर में जहर पहुंचाते हैं, जो कुछ ही क्षणों में पूरे खून में फैल जाता है। वहीं अफ्रीकी देश मोजांबिक में पाया जाने वाला स्पिटिंग कोबरा सहित कुछ ऐसे भी सांप हैं, जो थूक कर जहर फेंकते हैं। सांपों का जहर रक्त के माध्यम से पूरे शरीर में फैलकर सबसे पहले तंत्रिका तंत्र और हृदय को ही क्षतिग्रस्त करता है। यहां यह भी गौरतलब है कि सांपों के जहर का इलाज जिस एंटी-वेनम सीरम से किया जाता है, वह भी सांपों के जहर से ही बनता है।