Bhuvan Aadhaar Portal Features in Hindi: यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India : UIDAI) ने लोगों के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' (Ease of Living) को बढ़ाने के अपने लगातार प्रयासों में आधार केंद्रों (Aadhaar Centres) के भू-स्थानिक प्रदर्शन की सुविधा के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की है। इसका नाम है- 'भुवन आधार' पोर्टल ('Bhuvan Aadhaar' Portal)।
यह वेबसाइट यूआईडीएआई ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (National Remote Sensing Centre : NRSC) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (Indian Space Research Organisation : ISRO) के साथ मिलकर चालू किया है। इस साइट पर तीन प्रीमियम फीचर मिलते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:
पोर्टल पर कैसे चेक कर सकेंगे नजदीकी केंद्र?
भुवन - आधार सेवा केंद्र से जुड़े पोर्टल पर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को बड़ी ही आसान से खोज पाएंगे। यह काम आधार कार्ड सेवा केंद्र के नाम, उस इलाके के पिन कोड और राज्य वार आधार सेवा केंद्र के जरिए हो सकेगा। वेबसाइट के होम पेज पर किनारे आपको यह सर्च का ऑप्शन मिल जाएगा। आप वहां अपने शहर या लोकेशन आदि का नाम डालकर भी आधार कार्ड खोज सकेंगे।
यह है सरल प्रक्रिया
- bhuvan.nrsc.gov.in पर जाएं।
- फिर 'सेंटर्स नियर बाय' सेक्शन में नजदीकी आधार सेवा केंद्र को सर्च करें।
- यह काम आधार सेवा केंद्र, पिन कोड या फिर स्टेट-वाइज आधार सेवा केंद्र के ऑप्शन के जरिए किया जा सकता है।
- नाम लिखकर सर्च करने के बाद साइट पर इस तरह जानकारी सामने आ जाएगी।