Earthquake In Iran: दक्षिणी ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 5 लोगों की मौत; 44 घायल

दुनिया
भाषा
Updated Jul 02, 2022 | 09:37 IST

Earthquake In Iran: भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था। गांव के पास बचाव दल तैनात किए गए हैं। होरमोजगान प्रांत के इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं।

6 3 magnitude earthquake hits southern Iran 5 dead 44 injured
दक्षिणी ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप, 5 लोगों की मौत। (सांकेतिक फोटो)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • दक्षिणी ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप
  • भूकंप से अब तक 5 लोगों की मौत, 44 घायल
  • सायेह खोश गांव में था भूकंप का केंद्र

Earthquake In  Iran: दक्षिणी ईरान में शनिवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य लोग घायल हो गए। सरकारी टेलीविजन चैनल ने बताया कि भूकंप का केंद्र राजधानी से करीब 1000 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सायेह खोश गांव में था। गांव के पास बचाव दल तैनात किए गए हैं। होरमोजगान प्रांत के इस गांव में करीब 300 लोग रहते हैं।

दक्षिणी ईरान में 6.3 तीव्रता का भूकंप

इलाके में तड़के भी भूकंप बाद के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इमारतें और बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए। चैनल ने बताया कि भूकंप कई पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। इस इलाके में हालिया सप्ताह में भूकंप के कई मामूली झटके आ चुके हैं। इससे पहले नवंबर में 6.4 और 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Afghanistan : अफगानिस्तान में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 920 लोगों की मौत

ईरान में अक्सर आते हैं भूकंप

ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। ऐतिहासिक शहर बाम में 2003 में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 26,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 2017 में पश्चिमी ईरान में आए 7 तीव्रता के भूकंप में 600 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 9,000 से अधिक घायल हो गए थे। 

भारत की भूकंप राहत सहायता की पहली खेप पहुंची काबुल, अफगानिस्तान के लोगों के बीच बांटी जाएगी

अगली खबर