मुजफ्फराबााद : पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लोग आए दिन अपने अधिकारों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन पर भेदभाव आरोप लगाते हुए वे कई बार सड़कों पर उतरे हैं, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की ज्यादती का शिकार भी होना पड़ा। अब ऐसा ही वाकया पीओके में एक बार फिर सामने आया है, जहां एक शख्स ने पाकिस्तान झंडे को उतारने की मांग को लेकर भूख हड़ताल किया।
पाकिस्तानी के कब्जे वाले कश्मीर में सक्रिय इस एक्टिविस्ट की मांग थी कि दादयाल इलाके से पाकिस्तान का झंडा हटाया जाए। उसने इसे लेकर भूख हड़ताल किया और जब उसकी मांग नहीं मानी गई तो उसने खुद ही ऊंचाई पर चढ़कर इस झंडे को उतार दिया। उसका आरोप है कि इसके बाद से पाकिस्तानी एजेंसियां उसका पीछा कर रही हैं और उसे जान से हाथ धो बैठने की धमकी तक दी जा रही है।
पीओके में रहने वाले इस कार्यकर्ता का नाम तनवीर अहमद बताया जा रहा है। दादयाल इलाके से पाकिस्तानी झंडा उतारे जाने की मांग को लेकर वह पिछले कुछ समय से भूख हड़ताल पर थे। उन्होंने यह कहते हुए स्थानीय प्रशासन से यहां से पाकिस्तानी झंडे को उतारने की मांग की थी कि यह एक तटस्थ क्षेत्र है और यहां पाकिस्तानी झंडा किसी विदेशी प्रतीक चिह्न की तरह है। इसलिए इसे उतारा जाना चाहिए।