South Africa के एक नाइट क्लब में कम से कम 17 लोगों की मौत

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दक्षिण अफ्रीका के नाइट क्लब में 17 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है।

At least 17 people found dead at a nightclub in South Africa's southern city of East London
South Africa के एक नाइट क्लब में कम से कम 17 लोगों की मौत,   |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दक्षिण अफ्रीका के एक नाइट क्लब में दर्दनाक हादसा
  • 17 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
  • पुलिस जांच में जुटी, मौत के आंकड़े में हो सकती है वृद्धि

नई दिल्ली: एएफपी न्यूज एजेंसी ने पुलिस के हवाले से बताया कि दक्षिण अफ्रीका के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन में एक नाइट क्लब में कम से कम 17 लोग मृत पाए गए हैं। घटना रविवार तड़के सीनरी पार्क के एन्योबेनी टैवर्न में हुई। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। ऐसी अटकलें हैं कि लोग या तो किसी प्रकार के जहर के संपर्क आए  या एक ऐसी घटना जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए और भगदड़ में मारे गए।

रिपोर्ट्स में कही जा रही हैं ये बातें

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक बड़े गैस रिसाव से भगदड़ मच गई थी। नाइट क्लब के अंदर कई शव टेबलों, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े हुए थे। अब मौत का आंकड़ा बढ़कर 22 हो गया है। पुलिस ने कहा कि इस समय मौतों का कारण अज्ञात है। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा एसएपीएस ने कहा कि जब तक वे जांच पूरी नहीं कर लेते, तब तक वे अटकलें नहीं लगाना चाहते। मारे गए परिवार के सदस्यों को पुलिस से अंदर जाने की इजाजत मांगी है।

अगली खबर