Attack in Canada: कनाडा के क्यूबेक में चाकू से हमला, 2 की मौत पांच घायल,हमलावर पहने था 'मध्यकालीन' कपड़े

दुनिया
रवि वैश्य
Updated Nov 01, 2020 | 12:11 IST

Stabbing in Canada: फ्रांस के बाद अब कनाडा के क्यूबेक में चाकूबाजी की घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने चाकू से दो की हत्या कर दी और करीब पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।

attack in canada
कनाडा में चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोग मारे गए 

संडे को तड़के कनाडा के क्यूबेक में चाकू से किए गए हमले में कम से कम दो लोग मारे गए और पांच और घायल हो गए। पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। हमला क्षेत्रीय संसद भवन के पास हुआ। पुलिस ने कहा कि हमलावर एक धमाकेदार हथियार से लैस था और उसने मध्यकालीन योद्धाओं की पोशाक पहने थे।

 घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बताया जा रहा है कि हमले के शिकार कई लोग हुए हैं लेकिन संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

हमलावर का पहनावा मध्यकालीन योद्धाओं की तरह था। संदिग्ध को लगभग 1 बजे स्थानीय समय पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने अभी तक उसकी पहचान या संभावित मकसद के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कम से कम दो लोग मारे गए, जबकि पांच और अस्पताल में भर्ती हुए। इस हमले के बाद पुलिस ने लोगों से घर से बाहर न निकले की अपील की है।

अगली खबर