भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने बंद की अपनी सीमा, 14 दिनों तक रहेगा प्रतिबंध  

दुनिया
भाषा
Updated Apr 26, 2021 | 07:23 IST

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा, ‘उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है... भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।’

Bangladesh closes borders with India for 14 days amid spike in Covid-19 cases
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने बंद की अपनी सीमा।  |  तस्वीर साभार: PTI

ढाका : बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देजनर देश के साथ लगती अपनी सीमाओं को सोमवार से दो सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि भूमि मार्ग के जरिए भारत से बांग्लादेश आने पर सोमवार से 14 दिन का प्रतिबंध रहेगा।

भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को देख बंद की सीमा  
उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है।’मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश के लोगों के आवागमन के लिए भूमि मार्ग दो सप्ताह तक बंद रहेगा लेकिन माल से लदे वाहनों को परिचालन की अनुमति होगी। दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित है।

दो सप्ताह बंद रहेगी सीमा
बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने भी कहा, ‘उच्च अधिकारियों ने दो सप्ताह के लिए सीमा को बंद रखने का निर्णय किया है... भारत के साथ भूमि मार्ग 26 अप्रैल से बंद रहेगा।’ भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,49,691 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 1,69,60,172 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 26 लाख के पार चली गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान संक्रमण के कारण 2,767 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,92,311 पर पहुंच गई है।
 

अगली खबर