कोरोना के टीकाकरण पर बड़ी खबर: अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से शुरू हो सकता है

दुनिया
भाषा
Updated Nov 23, 2020 | 06:25 IST

Big news on corona vaccination: कोरोना वायरस का टीका अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से लगाया जा सकता है।

 Corona vaccine in america
अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण 11 या 12 दिसंबर से शुरू हो सकता है। 
मुख्य बातें
  • अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से शुरू हो सकता है टीकाकरण कार्यक्रम
  • व्हाइट हाउस की तरफ से साझा की गई जानकारी
  • अमेरिका भी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है

वाशिंगटन: अमेरिका में 11 या 12 दिसंबर से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो सकता है। व्हाइट हाउस की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई। शुक्रवार को अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर और जर्मनी की उसकी साझेदार बायोएनटेक ने अपने कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिये अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) में आवेदन किया था और एफडीए की टीके से संबंधित परामर्श समिति की 10 दिसंबर को बैठक होनी है।

अमेरिका में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के प्रमुख डॉक्टर मोनसेफ स्लाउ ने कहा, ''हमारी योजना मंजूरी मिलने के 24 घंटे के अंदर टीकों को टीकाकरण कार्यक्रम स्थलों तक पहुंचाने की है, लिहाजा मुझे लगता है कि मंजूरी मिलने के दो दिन बाद 11 या 12 दिसंबर से टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। 
 

अगली खबर