न्यूयॉर्क के ब्रकलीन सबवे पर मंगलवार को अफरातफरी का माहौला था। एक बंदूकधारी शख्स जो गैस मास्क पहने हुए था उसने पहले गैस का इस्तेमाल किया और फायरिंग शुरू कर दी। चश्मदीदों का कहना है कि उसने करीब 33 राउंड फायरिंग की जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे थे। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबवे की घेरेबंदी की और जांच में जुट गई। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन जेम्स फ्रैंक नाम के शख्स को शक के दायरे में रखा गया है। अब तक क्या हुआ उसे 10 प्वाइंट्स के जरिए समझने की कोशिश करते हैं।
ब्रुकलीन सबवे शूटिंग की खास बातें
हैरान करने वाली वारदात
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़ में होगा और उसके बाद राजफाश होगा कि उसने ऐसा क्यों किया। क्या उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से हैं या गन कल्चर का हिस्सा तो नहीं है।
New York Shooting:पुलिस ने संदिग्ध फ्रैंक आर.जेम्स की पहचान की, बताया पर्सन ऑफ इंटरेस्ट