Bullet Train Derails in China: चीन में बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी, ड्राइवर की मौत; सात यात्री घायल

दुनिया
भाषा
Updated Jun 04, 2022 | 14:27 IST

Bullet Train Derails in China: चीन में शनिवार को भूस्खलन के कारण एक ‘हाई स्पीड ट्रेन’ पटरी से उतर गई। इस हादसे में जहां ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई तो वहीं सात यात्री घायल हो गए।

Bullet Train Derails in China Driver killed seven passengers injured
चीन में बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी। (सांकेतिक फोटो)  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • चीन में बुलेट ट्रेन पटरी से उतरी
  • चीन के गुइझोऊ प्रांत की घटना
  • हादसे में बुलेट ट्रेन के ड्राइवर की मौत,7 यात्री घायल

Bullet Train Derails in China: दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोऊ प्रांत में शनिवार को हुए भूस्खलन के कारण एक ‘हाई स्पीड ट्रेन’ पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई, जबकि कम से कम सात यात्री घायल हो गए। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइयांग प्रांत से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझाऊ की ओर जा रही बुलेट ट्रेन डी2809 के दो डिब्बे रोंगजियांग स्टेशन पर अचानक हुए भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गए। इस हादसे में ट्रेन चालक की मौत हो गई।

हादसे में बुलेट ट्रेन के ड्राइवर की मौत

चीन के साथ हमारे कठिन संबंध और हम इसे मैनेज करने में पूरी तरह सक्षम हैं: विदेश मंत्री जयशंकर

‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के मुताबिक गुइयांग से ग्वांगझाऊ जाने वाली बुलेट ट्रेन डी2809 के दो डिब्बे शनिवार सुबह 10.30 बजे भूस्खलन के कारण गुइझोऊ के एक स्टेशन पर पटरी से उतर गए। हादसे में ट्रेन के चालक की मौत हो गई, जबकि सात यात्रियों को चोटें आई है। खबर के अनुसार, बुलेट ट्रेन का सातवां और आठवां डिब्बा युएझाई सुरंग के प्रवेश द्वार पर पटरी से उतर गया।

हादसे में घायल सभी यात्री अस्पताल में भर्ती

सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और अन्य 136 यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। मौके पर बचाव कार्य जारी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। खबर में कहा गया है कि रोंगजियांग स्टेशन गुइझोऊ की रोंगजियांग काउंटी में स्थित है और ये चीनी रेलवे के चेंगदू ब्यूरो द्वारा प्रबंधित तृतीय श्रेणी का एक स्टेशन है। इसका निर्माण दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था और 26 दिसंबर 2014 को यहां से आधिकारिक तौर पर रेल परिचालन का आगाज हुआ था।

ताइवान में युद्ध का डर,बंदूक की ट्रेनिंग 4 गुना बढ़ी, क्या करना चाहता है चीन

अगली खबर