China Plane Crash : चीन में इस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए बोइंग 737 विमान का दूसरा ब्लैक भी बॉक्स मिल गया है। बुधवार को ही पहला ब्लैक बॉक्स भी इसी हालत में मिला था। क्षतिग्रस्त हालत में मिले ब्लैक बॉक्स को बीजिंग स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है। एक ब्लैक बॉक्स या कॉकपिट रिकॉर्डर में इंजन की आवाज, ‘ऑडियो अलर्ट’ और ‘बैकग्राउंड साउंड’ कैद हो जाते हैं। इसके मिलने से दुर्घटना का उचित कारण पता चल सकता है। सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट MU5735 के बाद दक्षिणी गुआंग्शी क्षेत्र के घने जंगलों में अभी भी शवों की तलाश की जा रही है, हालांकि सरकार विमान में सवार सभी लोगों को मृत मान चुकी है। देश को झकझोर देने वाली इस त्रासदी में अब तक कोई भी जीवित नहीं बचा है।
चीन के कुनमिंग शहर से गुआनझो जा रहा ‘चाइना ईस्टर्न’ का विमान बोईंग 737-800 वुझोउ शहर के एक पर्वतीय क्षेत्र में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में 132 लोग सवार थे। अभियान में जुटे कर्मी घने जंगलों तथा खड़ी ढलानों पर हाथ के औजारों, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन और श्वान दस्ते का इस्तेमाल कर रहे हैं। चीन की चार प्रमुख विमानन कंपनियों में से एक ‘चाइना ईस्टर्न’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 223 बोइंग 737-800 विमानों को उड़ाने पर रोक लगा दी है और वे संभावित सुरक्षा खतरे की जांच कर रहे हैं।
गुरुवार सुबह 8 बजे तेंग्जि़यान में अगले 12 घंटों में 5 से 8 मिमी की संचित वर्षा के साथ छोटी से मध्यम वर्षा का अनुमान लगाया है। मौसम के खराब रहने से बचाव कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। चीन की सरकार ने अबतक पायलटों के नाम नहीं बताएं हैं, लेकिन मीडिया में आई कुछ खबरों में पायलट की पहचान यांग होंगडा के तौर पर की गई है। खबरों के मुताबिक, सह पालयट झांग झेग एक अनुभवी विमान चालक थे जिनका करियर 30 साल का था और उन्हें 32000 घंटे का उड़ान अनुभव था।