नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से इटली से भी ज्यादा मौतें हो गई हैं। मरने वालों की संख्या 19,600 पर पहुंच गई है। इसके अलावा यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,03,594 हो गई है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है। इटली में अभी तक 19,468 लोगों की मौत हुई है। वहीं यहां 1,50,000 से ज्यादा केस हैं। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में तीसरे स्थान पर स्पेन है, यहां 16,353 लोगों की मौत हो चुकी है।
इससे पहले अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 2,108 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद वो विश्व का पहला ऐसा देश बन गया, जहां एक ही दिन में कोविड-19 से 2,000 से ज्यादा मौत हुई हो।
पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुए कोरोना वायरस के प्रकोप ने वहां अब तक 3,339 लोगों की जान ली है और कुल 81,000 लोगों को संक्रमित किया है।
अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है, यहां कुल 1,70,000 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से 7,800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। वहीं न्यू जर्सी में करीब 2,000 मौत हुई है और 54,000 से अधिक संक्रमित हैं।
इस हफ्ते के शुरू होने से पहले, कोरोना वायरस के विषय पर व्हाइट हाउस कार्यबल के सदस्यों ने अमेरिका में एक से दो लाख लोगों की मौत का अनुमान जताया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मौत के लिहाज से यह हफ्ता भयावह, अत्यंत भयावह होने जा रहा है वहीं अमेरिकी सर्जन जनरल जेरोम एडम्स ने कहा था कि यह हफ्ता देश की 9/11 और पर्ल हार्बर जैसी भयावह यादें ताजा कर देगा। शुक्रवार को, ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा था कि नये अनुमानों के तहत मृतकों का आंकड़ा 60,000 से नीचे रह सकता है।