Covid 19: बढ़ते खौफ के बीच रूसी विशेषज्ञ ने जगाई उम्‍मीद, कहा- मौसमी महामारी की तरह जल्द खत्म हो जाएगा कोविड

दुनिया
आईएएनएस
Updated Jan 04, 2022 | 21:24 IST

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खौफ के बीच एक रूसी विशेषज्ञ ने कहा है कि इसका अंत एक मौसमी महामारी की तरह जल्‍द ही हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इसे लेकर सभी को एहतियातों का पालन करने की आवश्‍यकता है।

Covid 19: बढ़ते खौफ के बीच रूसी विशेषज्ञ ने जगाई उम्‍मीद, कहा- मौसमी महामारी की तरह जल्द खत्म हो जाएगा कोविड
Covid 19: बढ़ते खौफ के बीच रूसी विशेषज्ञ ने जगाई उम्‍मीद, कहा- मौसमी महामारी की तरह जल्द खत्म हो जाएगा कोविड  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

मास्को : कोविड का ओमिक्रॉन स्वरूप दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और आक्रामकता में इसने पिछले डेल्टा स्ट्रेन को पीछे छोड़ दिया है, हालांकि कई रूसी और डेनिश विशेषज्ञों ने कहा है कि इसका प्रकोप इस साल मौसमी महामारी की तरह खत्म हो जाएगा। यह बात मीडिया रिपोर्टों में कही गई है।

समाचार एजेंसी तास ने बताया कि महामारी विज्ञानी और रूस के पूर्व मुख्य सैनिटरी डॉक्टर गेनेडी ओनिशचेंको के अनुसार, सभी निवारक उपायों और टीकाकरण अभियान के पालन को देखते हुए मई तक कोरोनावायरस महामारी समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा, 'मई तक का लंबा समय है.. अगर हम अभी वह करते हैं जो आवश्यक है, तो उस समय तक यह पहले से ही धीमा हो जाना चाहिए, कम से कम नियंत्रण में तो आ ही जाना चाहिए।'

Max Walther, Test Center Manager, stands in front of Anna Overbeck during a Corona quick test at the Kulturarena Stromwerk in Dresden, Germany, Tuesday, Jan. 4, 2022. (Sebastian Kahnert/dpa via AP)

उन्होंने कहा कि अब घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि टीके पहले ही विकसित हो चुके हैं और कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण पर ध्यान देना आवश्यक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष अलेक्जेंडर सगेर्येव ने भी कहा कि मौजूदा कोविड-19 महामारी 2022 से शुरू होने वाली मौसमी महामारी में बदल जाएगी।

'कोविड-19 मौसमी महामारी में बदल जाएगी'

उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी फ्लू की तरह मौसमी महामारी में बदल जाएगी। मुझे कहना चाहिए कि मौजूदा हालात 1960 के दशक की तरह दिखते हैं, जब हांगकांग में फ्लू महामारी का बहुत गंभीर प्रभाव था, कई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे।'

Omicron की दहशत के बीच फ्रांस में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट IHU, बड़ी तबाही की आशंका

उन्होंने कहा, 'लेकिन टीके और दवाएं नियत समय में बनाई गईं और हम अब 60 वर्षों से फ्लू के साथ जी रहे हैं और लगभग इसके आदी हो गए हैं। आज कोविड के साथ जो हो रहा है, वह कुछ मायनों में वैसा ही है- एक गंभीर महामारी, भय, टीकों का निर्माण और दवाओं का विकास। यदि अच्छी, विश्वसनीय दवा ली जाए और प्रोटोकॉल का पालन किया जाए, तो हम इस बीमारी को सामान्य फ्लू की तरह देखना शुरू कर देंगे।'

Why are so many vaccinated people getting COVID-19 lately? AP Illustration/Peter Hamlin)

रिपोर्ट में कहा गया है कि सगेर्येव ने टिप्पणी की कि रूस में कम टीकाकरण के कारण उच्च मृत्युदर है। उन्होंने कहा, 'यह हमारा दोष है, जिसके लिए टीकाकरण के संबंध में लोग, वैज्ञानिक और अधिकारी जिम्मेदार हैं। वायरस से मरने वालों में से अधिकांश का टीकाकरण नहीं किया गया था। मेरा मानना है कि रूस को कम टीकाकरण दर की कीमत चुकानी पड़ रही है।'

'हम दो महीने में सामान्य जीवन वापस पा लेंगे'

द गार्जियन ने बताया कि इस बीच, डेनमार्क के स्टेट सीरम इंस्टीट्यूट के मुख्य महामारी विज्ञानी टायरा ग्रोव क्रूस ने कहा, 'कोविड-19 का ओमिक्रॉन वेरिएंट महामारी का अंत ला रहा है और हम दो महीने में अपना सामान्य जीवन वापस पा लेंगे।' शुरुआती अंदेशों के बावजूद कि ओमिक्रॉन अपने बढ़े हुए स्तर के कारण महामारी को लंबा खींच सकता है, क्रूस ने कहा कि यह वास्तव में महामारी के अंत का जादू कर सकता है।

कोरोना संक्रमित नर्स को होश में लाने के लिए दी गई 'वियाग्रा', 45 दिनों बाद 'कोमा' से लौटी!

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगले दो महीनों में संक्रमण कम होना शुरू हो जाएगा और हमें अपना सामान्य जीवन वापस मिल जाएगा।' स्टेट सीरम इंस्टीट्यूट के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोग डेल्टा से संक्रमण की तुलना में अधी संख्या में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।


 

अगली खबर