'महाभियोग' से खफा डोनाल्‍ड ट्रंप ने जब नैंसी पेलोसी से हाथ मिलाने तक मिलाने से कर दिया इनकार [Video]

अपने खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू किए जाने से अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इस कदर नाराज हैं कि उन्‍होंने प्रतिन‍िधि सभा की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी से हाथ मिलाने तक से इनकार कर दिया।

Donald Trump refuses to shake hand with Nancy Pelosi during State of the Union speech watch video
ट्रंप ने पेलोसी से हाथ तक नहीं मिलाया  |  तस्वीर साभार: AP

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप मंगलवार को जब स्‍टेट ऑफ यूनियन एड्रेस के लिए के लिए पहुंचे तो वहां प्रतिनिधि सभा स्‍पीकर नैंसी पेलोसी भी मौजूद थीं, जो उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्‍ताव लाने में सबसे आगे रही हैं। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद यह पहली बार था, जब दोनों नेता किसी अवसर पर एक जगह एकत्र हुए। हालांकि यहां भी पेलोसी के प्रति ट्रंप की नाराजगी दिख ही गई।

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र में स्‍टेट ऑफ यूनियन संबोधन के दौरान ट्रंप के पीछे उपराष्‍ट्रपति माइक पेंस और प्रतिनिधि सभा की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी के बैठने की व्‍यवस्‍था की गई थी। यहां ट्रंप ने अपना संबोधन शुरू करने से पहले अपने भाषण की प्रति पहले पेंस और फिर पेलोसी को तो दी, लेकिन जब कैलिफोर्निया से डेमोक्रेट सांसद ने 'हैंडशेक' के लिए अपना हाथ आगे किया तो ट्रंप ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।

ट्रंप के इस रवैये से पेलोसी भी हैरान रह गईं और तुरंत ही अपना हाथ पीछे कर लिया। इसके बाद जब ट्रंप ने अपना संबोधन शुरू किया तो रिपब्लिकन सांसद कई बार खड़े होकर तालियां बजाते दिखे, जबकि डेमोक्रेट्स ज्‍यादातर वक्‍त अपनी सीट पर बैठे रहे। इस दौरान रिपब्लिकन सांसद नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव के मद्देनजर ट्रंप के लिए 'फोर मोर ईयर्स' यानी 'चार साल और' का नारा लगाते भी दिखे और सुने गए।

यहां उल्‍लेखनीय है कि ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद से अमेरिकी राष्‍ट्रपति और पेलोसी के बीच टकराव और बढ़ गया है। प्रतिनिधि सभा में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्‍ताव की अगुवाई कर चुकीं पेलोसी को अमेरिकी राष्‍ट्रपति 'नर्वस पेलोसी' तक कहते रहे हैं।

अगली खबर