छोटे भाई रॉबर्ट के निधन पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Aug 16, 2020 | 11:19 IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट की मौत हो गई है। व्हाइट हाउस की तरफ से एक आधिकारिक रिलीज के जरिए इसकी जानकारी दी गई।

Donald Trump's younger brother Robert dies White House said in a statement
छोटे भाई के निधन पर बोले ट्रंप- वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था 
मुख्य बातें
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का बीमारी के बाद निधन
  • 71 साल के थे रॉबर्ट, डोनाल्‍ड ट्रंप की तरह पेशे से थे बिजनसमैन
  • रॉबर्ट न केवल मेरे भाई थे, बल्कि मेरे सबसे अच्‍छे मित्र थे- डोनाल्ड ट्रंप

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का लंबी बीमारी के बाद 71 साल की उम्र में न‍िधन हो गया। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प के छोटे भाई रॉबर्ट की अघोषित बीमारी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई। ट्रंप ने व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा, 'यह भारी मन से है कि मेरा अद्भुत भाई रॉबर्ट आज रात शांति से गुजर गया।'

ट्रंप बोले- हम फिर मिलेंगे

 ट्रंप ने कहा, 'वह सिर्फ मेरा भाई नहीं था, बल्कि वह मेरा सबसे अच्छा दोस्त था। उसकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर से मिलेंगे। उसकी याद मेरे दिल में हमेशा के लिए रहेगी। रॉबर्ट, आई लव यू। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।' 74 वर्षीय राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने भाई से न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में करीब 45 मिनट तक मुलाकात की थी।अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि रॉबर्ट ट्रम्प गंभीर रूप से बीमार थे, हालांकि कोई विवरण नहीं था। वीकेंड के लिए न्यू जर्सी के नजदीक बेडमिनस्टर में अपने गोल्फ क्लब को जाते समय न्यूयॉर्क में मीडिया से बात करते हुए केवल इतना कहा कि 'वो इस समय मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।'

ट्रंप सम्राज्य का अभिन्न हिस्सा थे रॉबर्ट

 अपने बड़े भाई की तुलना में कम प्रसिद्ध, रॉबर्ट ट्रम्प का जन्म 1948 में हुआ था और लंबे समय से वे परिवार की अचल संपत्ति वाले साम्राज्य का एक अभिन्न अंग थे और राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति काफी वफादार थे। रॉबर्ट ट्रम्प अपनी भतीजी मैरी ट्रम्प द्वारा लिखित एक पुस्तक के प्रकाशन को रोकने के लिए अदालत में गए। इस पुस्तक का नाम नाम था 'टू मच एंड नेवर एनफ: हाउ माई फैमिली दि वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस मैन।'

इवांका ने किया ट्वीट

इस किताब में डोनाल्ड ट्रम्प को परिवार के 'जहरीले' सदस्य के रूप में वर्णित किया गया था।  हालांकि एक अस्थायी निरोधक आदेश इसे लेकर मिल गया था लेकिन बाद में एक न्यायाधीश ने इसे हटा दिया और प्रकाशन की अनुमति दी। डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी और सलाहकार इवांका ने शनिवार को ट्विटर पर कहा, 'अंकल रॉबर्ट, हम आपसे प्यार करते हैं। आप हमारे दिल और प्रार्थनाओं में हमेशा रहेंगे।'

अगली खबर