पहले नीति थी श्रीनगर को भारत से कैसे लिया जाए, अब है पीओके को कैसे बचाया जाए: बिलावल भुट्टो

दुनिया
Updated Aug 28, 2019 | 00:26 IST | भाषा

पाकिस्तान के विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर को लेकर पीएम इमरान खान की जमकर आलोचना की।

Bilawal Bhutto
Bilawal Bhutto  |  तस्वीर साभार: AP

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने कश्मीर मुद्दे से निपटने में पूरी तरह से विफल रहने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान की पहले नीति यह होती थी कि श्रीनगर को भारत से कैसे लिया जाए, लेकिन अब चिंता इस को लेकर है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद को कैसे बचाया जाए। 

रावलपिंडी में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि खान सरकार की अक्षमता की वजह से पाकिस्तान ने ‘कश्मीर गवां’ दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो के बेटे ने कहा, ‘पहले पाकिस्तान की नीति होती थी श्रीनगर को भारत से कैसे लिया जाए। बहरहाल, इमरान खान सरकार की विफलता की वजह से अब स्थिति यह आ गई है कि हम यह सोच रहे हैं कि मुजफ्फराबाद को कैसे बचा सकते हैं।’

भुट्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री जानते थे कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करना भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र में था, बावजूद इसके खान ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने कहा,‘जब मामला विपक्ष का होता है तो खान खुद को शेर के तौर पर पेश करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वह भीगी बिल्ली बन जाते हैं।’

अगली खबर