दुबई : दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच अमीरात एयरलाइंस को अपनी कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिसके कारण उसके कर्मचारी भी खाली बैठे हैं। ऐसे में एयरलाइंस ने कर्मचारियों को बैठे-बैठे सैलरी नहीं देने को लेकर एक अलग ही तरीका अपनाया है। एयरलाइंस की ओर से अपने कर्मचारियों से कहा गया है कि वे एक महीने के लिए बिना वेतन की छुट्टी का अवकाश दे दें।
सैलरी से नुकसान की भरपाई
दरअसल, कोरोना वायरस के कारण एयरलाइंस को अपनी कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिसके कारण उसे वित्तीय नुकसान भी हुआ है। ऐसे में कंपनी खाली बैठे कर्मचारियों को सैलरी देकर अपना और नुकसान नहीं करना चाहती। कर्मचारियों को दिए गए इस ऑफर के पीछे यही वजह बताई जा रही है, जिसके जरिये एयरलाइंस अपने कर्मचारियों के वेतन पर होने वाले खर्च को बचा लेना चाहती है।
कई उड़ानें हुई हैं रद्द
अमीरात एयरलाइंस ने पिछले कुछ दिनों में ईरान, बहरीन और चीन जाने वाली अधिकांश उड़ानें रद्द की है, क्योंकि कोरोना वायरस को देखते हुए कई देशों ने विदेशी नागरिकों के अपने यहां प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में एयरलाइंस के पास मानव संसाधन आवश्यकता से अधिक हो गए हैं, जिसे देखते हुए कर्मचारियों को बिना वेतन के एक महीने की छुट्टी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
'ले सकते हैं बिना वेतन की छुट्टी'
इस संबंध में विमानन कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की ओर से मंगलवार को एक बयान भी जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि अतिरिक्त संसाधनों की उपलब्धता और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि बहुत से कर्मचारी अपनी छुट्टी का इस्तेमाल करना चाहते हैं, कंपनी की ओर से कर्मचारियों के लिए यह विकल्प दिया गया है कि वे एक महीने तक के लिए ऐच्छिक तौर पर बिना वेतन के अवकाश के लिए आवेदन कर सकते हैं या छुट्टियां ले सकते हैं।