Coronavirus Vaccine: फ्रांस में हर किसी का मुफ्त में होगा टीकाकरण, पीएम ज्यां कास्टेक्स का बड़ा बयान

फ्रांस के पीएम ज्यां कास्टेक्स ने कहा कि बहुत जल्द ही कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण की शुरुआत होगी और यह सबके लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।

Coronavirus Vaccine: फ्रांस में हर किसी का मुफ्त में होगा टीकाकरण, पीएम ज्यां कास्टेक्स का बड़ा बयान
ज्यां कास्टेक्स, फ्रांस के पीएम 
मुख्य बातें
  • फ्रांस में हर किसी को फ्री में होगा टीकाकरण
  • फ्रांस के पीएम ज्यां कास्टेक्स का बड़ा बयान
  • यूरोप के देशों में फ्रांस व्यापक तौर से कोरोना से प्रभावित

पेरिस। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने गुरुवार को कहा कि अब यह कुछ "हफ्तों की बात" है इससे पहले कि देश COVID-19 टीकाकरण शुरू कर देगा और वे देश के सभी लोगों को फ्री में उपलब्ध होगा। कास्टेक्स ने एक समाचार सम्मेलन में यह भी बताया कि टीकाकरण को तीन चरणों में अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस भयावह हालात का हमने सामना किया है उससे उबरने का वक्त आ गया है। इंतजार की घड़ियां जल्द ही खत्म होंगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सरकार ने फैसला किया है कि हर एक नागरिक कोरोना वैक्सीन को फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। 

सबका फ्री वैक्सीनेशन सरकार की जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने कुर्बानी दी है। जो लोग इस महामारी की वजह से काल कवलित हो गए उनके परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। फ्रांस सरकार का स्पष्ट मानना है कि इस महामारी की वजह से जो लोग प्रभावित हुए उनके और उनके परिवार को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी सरकार की है और उसे हम शिद्दत के साथ पूरी करेंगे। 

अगली खबर