तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित एक क्लिनिक में हुए भीषण धमाके में कम से कम 19 लोगों की जान चले गई है और मारे गए लोगों में 10 महिलाएं भी बताई जा रही हैं। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और धमाके के बाद लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। धमाका इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाजें सुनाईं दी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खमनेई ने अभी तक इस धमाके को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
वायरल भी हो रहे हैं वीडियो
तेहरान के अग्निशमन विभाग नै कहा है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और विस्फोट में दो इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया पर इस धमाके के बाद के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिस समय यह धमाका हुआ उस दौरान इमारत में कम से कम 25 लोग मौजूद जो जो मेडिकल प्रोफेशन से जुडे कर्मचारी थे। ईरान में पिछले हफ्ते भी एक संवदेनशील सैन्य अड्डे के पास धमाका हुआ था। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक पत्रकार ने घटना का एक वीडियो भी साझा किया है।
गैस लीक की वजह से हुआ धमाका
ईरान की सरकारी मीडिया ने एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए बताया है कि यह धमाका गैस लीक होने की वजह से हुआ है। अग्निशमन विभाग को धमाके बाद लगी आग पर काबू पाने में काफी वक्त लगा। आपको बता दें कि इसी साल मई माह के दौरान ईरानी नौसेना के पोत पर दुर्घटनावश उसकी अपनी ही एक मिसाइल गिरने से 19 नौसेनिकों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे।