कोरोना वायरस के खौफ में पाकिस्तान, परिंदों के शिकार पर रोक, निषेधाज्ञा लगाई

दुनिया
आईएएनएस
Updated Feb 27, 2020 | 18:49 IST

कराची में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में ईरान से लौटा है। उसे और उसके परिवार को अस्पताल के एकांत में शिफ्ट कर दिया गया है।

Fear in Pakistan over Corona virus cases, school college shut in Balochistan
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टि हुई है। (फाइल पिक्चर)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • ईरान से आए पाकिस्तानी मूल के दो लोगों में कोरोना वायरस की हुई पुष्टि
  • पाकिस्तान ने एहतियाती कदम उठाया, ईरान की अपनी उड़ानों पर रोक लगाई
  • खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लगाकर

इस्लामाबाद : दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद पाकिस्तान में बीमारी को लेकर खौफ पसर गया है। सरकार की तरफ से लोगों को लगातार एहतियात के निर्देश जारी किए जा रहे हैं, स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बीमारी की चपेट में आ चुके ईरान से पाकिस्तान आने और वहां जाने वाली उड़ानों को रोक दिया गया है।

सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे हाथ मिलाने और गले मिलने के अभिवादन के पारंपरिक तरीकों को अपनाने से अभी बचें। जिन दो मरीजों में वायरस के होने की पुष्टि की गई है, उनमें से एक सिंध के शहर कराची का है। इस पुष्टि के बाद सिंध सरकार ने आज (गुरुवार) और कल शुक्रवार को सभी स्कूल-कालेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया। सिंध सरकार की कैबिनेट की आपात बैठक हुई जिसमें एहतियाती उपायों पर चर्चा की गई। सभी अस्पतालों में विशेष सेल बनाने का निर्देश दिया गया है।

कराची में जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में ईरान से लौटा है। उसे और उसके परिवार को अस्पताल के एकांत में शिफ्ट कर दिया गया है। इस व्यक्ति के साथ जिन 28 अन्य लोगों ने ईरान की यात्रा की थी, उनकी भी जांच की जा रही है। सबसे ज्यादा डर ईरान की सीमा से सटे बलोचिस्तान प्रांत में पाया जा रहा है। यहां सरकार ने सभी स्कूल-कालेजों को 15 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई इलाकों में निषेधाज्ञा लगाकर अधिक लोगों के एक साथ होने पर रोक लगा दी गई है। यहां भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। परिंदों के शिकार पर भी रोक लगा दी गई है।

पंजाब प्रांत के शहर सोबावह में भी कोरोना वायरस की एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद प्रांत में हड़कंप मचा हुआ है। इस महिला मरीज की जांच की जा रही है। अभी इसमें वायरस के होने की पुष्टि नहीं हुई है।

अगली खबर