बर्लिन : यूरोप में बीते कुछ समय में कई आतंकी वारदातों के बीच जर्मनी में चांसलर एंजेला मर्केल के दफ्तर की दीवार से एक कार टकरा गई, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कार पर दाईं ओर 'स्टॉप ग्लोबलाइजेशन पॉलिटिक्स' (वैश्वीकरण की राजनीति बंद करो) लिखा था। वहीं सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कार के बाईं ओर 'तुम बच्चों और बूढ़े के हत्यारे हो', जैसे शब्द लिखे हैं।
यह घटना बर्लिन में बुधवार को हुई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद बर्लिन में बड़ी संख्या में वहां पुलिसकर्मियों और दमकल वाहनों को देखा गया।
मर्केल को बुधवार सुबह जर्मन स्टेट प्रीमियर्स के एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की मेजबानी करने वाली थीं, जिसमें कोरोनोवायरस के कारण लॉकडाउन की अवधि में विस्तार और महामारी से निपटने के लिए आगे के कदमों पर चर्चा की जाने वाली थी।