VIDEO: पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने किया था मेरा रेप: अमेरिकी पत्रकार

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Jun 06, 2020 | 00:07 IST

अपने बड़बोले बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगा है। ये आरोप एक अमेरिकी महिला ने लगाए हैं।

I was raped in at Pakistani President House by former Interior Minister Rehman Malik, alleges US consultant
पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने किया था मेरा रेप: अमेरिकी पत्रकार 
मुख्य बातें
  • अमेरिका महिला पत्रकार ने वीडियो संदेश के जरिए किया सनसनीखेज दावा
  • पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री पर लगाए बलात्कार के आरोप
  • अमेरिकी पत्रकार का दावा- इस्लामाबाद के राष्ट्रपति भवन में किया गया रेप

इस्लामाबाद: एक अमेरिकी सलाहकार और पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंथिया डी रिची नाम की महिला ने दावा किया है कि इस्लामाबाद स्थित  राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक द्वारा उसका बलात्कार किया गया था। इतना ही नहीं महिला पत्रकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है।

पाक के पूर्व पीएम भी थे मौजूद

 सिंथिया के मुताबिक उस वक्त राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन  सिंथिया डी रिची ने दावा किया है कि इस दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मौजूद थे और उन्होंने भी सिंथिया के साथ बदतमीजी की थी। इसे लेकर सिंथिया ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए और वीडियो के जरिए भी अपनी बाद रखी।

मुझे दी गई धमकी

सिंथिया  नेकहा, ‘2011 में एक कार्यक्रम के लिए मुझे पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन बुलाया गया। मैं वहां पहुंची तो मुझे बुके दिया गया. फिर ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर दिया गया और फिर मेरा रेप किया गया। मुझे जरदारी की पीपीपी द्वारा लगातार धमकी मिल रही है। क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि वर्षों तक मेरा रेप किया गया वो भी पीपीपी के आला नेताओं द्वारा। वे नहीं चाहते हैं कि इसकी जानकारी बाहर आए। मैंने तय किया कि मैं फेसबुक पर लाइव जाकर इसका खुलासा करूंगी।’

2011 में अमेरिकी दूतावास की भी दी थी जानकारी

 सिंथिया ने आगे लिखा है, 'और, हां, मैंने 2011 में किसी को अमेरिकी दूतावास में इसके बारे में जानकारी दी थी, लेकिन कठिन हालात और अमेरिका तथा पाकिस्तान के बीच 'जटिल' संबंधों के कारण उस समय कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था। मैं एक शानदार शख्स के साथ इंगेज्ड हूं जो पाकिस्तान का है। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए प्रोत्साहित किया, इसलिए हम एक कपल के रूप में आगे बढ़ सकते हैं।'

हर जांच के लिए तैयार

सिंथिया ने आगे कहा, 'और भी बहुत कुछ है। लेकिन अब मुझे अपने मंगेतर के साथ आराम करने और अकेले रहने के लिए कुछ दिन चाहिए। मैं थक गई हूँ। मैं पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी से कहना चाहती हूं कि वो अपनें लोगों को समझाएं और मुझे मेरी जिंदगी जीनें दें। अगले सप्ताह की शुरूआत में जैसा भी कानूनन जरूरी होगा मैं किसी भी और सभी जांचकर्ताओं से मिलने के लिए तैयार रहूंगी।'

अगली खबर