Elon Musk : 'यदि मैं संदिग्ध हालातों में मर जाता हूं', एलन मस्क के इस ट्वीट का क्या है मतलब?

Elon Musk News : अब नौ मई के मस्क के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। अपने ट्टवीट में मस्क ने कहा, 'क्या हो यदि संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाए, इसे जानना बेहद दिलचस्प होगा।' मस्क के इस ट्वीट को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

If I die under mysterious circumstances, Elon Musk bizarre tweet erupts reactions
मस्क के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बहस हुई तेज।  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • लगातार सुर्खियों में रहने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने किया है एक और ट्वीट
  • मस्क ने कहा है कि है 'क्या हो यदि उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाए'
  • इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग दे रहे हैं अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

Elon Musk : माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर के साथ सौदा कर सुर्खियों में आने वाले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के एक ताजा ट्वीट के बाद हंगामा मच गया है। मस्क ने अपने इस ट्वीट में अपनी 'रहस्यम परिस्थितियों में मौत' होने की बात कही है। उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले मस्क ने घोषणा की कि वह वह 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने जा रहे हैं। उनकी इस घोषणा ने भी दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, यह डील अभी फाइनल नहीं हुई है। 

अब नौ मई के मस्क के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। अपने ट्टवीट में मस्क ने कहा, 'क्या हो यदि संदिग्ध हालातों में मेरी मौत हो जाए, इसे जानना बेहद दिलचस्प होगा।' मस्क के इस ट्वीट को लोग लगातार शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब तक उनके इस ट्वीट को 40 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है और 31 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। 

एक यूजर ने लिखा है कि 'एलन को सुरक्षित रखा जाए।' एक यूजर ने लिखा है कि 'सर आप कहीं नहीं जा रहे हो,..जो आपको प्यार करते हैं और समर्थन देते हैं वे आपकी सुरक्षा करेंगे।' 

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
फ्रैंक फ्लेमिंग नाम के एक यूजन ने पूछा है कि क्या वह हिलेरी से मिलने जा रहे हैं? एक यूजर ने लिखा है कि मस्क के इस ट्वीट को एक मिनट में पांच हजार लाइक मिल रहे हैं। वह काफी प्रसिद्ध हैं। मेली नाम की यूजर ने लिखा है कि 'आप ने गलत कहा है। आपको यह कहना चाहिए था कि मैं आत्मघाती प्रवृत्ति का नहीं हूं।'

स्टैनफिल कैपिटल नाम के यूजर का कहना है कि 'मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वे इसे ड्रग ओवरडोज का मामला बताएंगे। इस तरह से इसकी जांच भी नहीं हो पाएगी।' 

एलन मस्क ने खरीद लिया Twitter, 44 बिलियन डॉलर में हुआ सौदा

ट्विटर के सौदे को लेकर मस्क लगातार सुर्खियों में रहे हैं। गौरतलब है कि 14 अप्रैल को मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। मस्क ने कहा है कि वह ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते हैं क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि यह स्वतंत्र अभिव्यक्ति के मंच के रूप में अपनी क्षमता पर खरा उतर पा रहा है।

अगली खबर