नई दिल्ली: पाकिस्तान में राजनीतिक हालात इन दिनों खासे उथल-पुथल भरे चल रहे हैं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी हो रही है, इन सारे झंझावतों के बीच इमरान खान अपने धुर विरोधी भारत के लिए तारीफ करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने भारतीय सेना (Indian Army) की तारीफ की है।
इमरान खान ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए उन्हें सैल्यूट किया है, उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि 'वह भ्रष्ट नहीं हैं वो अपने लोगों के लिए काम करते हैं, और वे कभी भी लोगों द्वारा चुनी गई सरकार में हस्तक्षेप नहीं करते हैं।'
इमरान खान ने भारत की तारीफ की है, और ये तारीफें तब आईं हैं जब उनकी कुर्सी खतरे में है, इससे पहले उन्होंने इंडिया की विदेश नीति की खुलकर प्रशंसा की थी। खबरें हैं कि इमरान खान को पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई प्रमुख ने मामले को आगे बढ़ाए बिना ओआईसी की बैठक के बाद पद छोड़ने की 'सलाह' दी थी।
वहीं इमरान खान ने इस लड़ाई को सड़कों पर उतारने का फैसला किया है उन्होंने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किए जाने से पहले अपने समर्थकों को पाकिस्तान नेशनल असेंबली में पहुंचने के लिए कहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की विदेश नीति (India foreign policy) की जमकर तारीफ की थी, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की पॉलिसी आजाद है, भारत की विदेश नीति वहां के लोगों के हित में है, उन्होंने आगे कहा कि भारत की विदेश नीति किसी के दबाव में नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान की पॉलिसी की दाद देता हूं।