Imran Khan on Maryam Nawaz: पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर ऐसी वाहियात टिप्पणी की है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इस बयान के बाद इमरान कटघरे में हैं और लोग जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इमरान के भाषण की यह क्लिप तेजी से वायरल हो रही है।
मुल्तान में आयोजित तहरीक-ए- इंसाफ की एक रैली के दौरान इमरान खान ने PML-N की उपाध्यक्ष मरियम नवाज को लेकर कहा कि मेरा नाम इतनी शिद्दत से न लें कि आपके पति नाराज हो जाएं। इमरान ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं मरियम की तकरीर की एक क्लिप देख रहा था। इसमें उसने इतनी दफा और इस जज्बे से मेरा नाम लिया कि मैं उसको ये कहना चाहता हूं कि मरियम देखो थोड़ा ध्यान करो, कहीं तुम्हारा पति न नाराज हो जाए, जिस तरह तुम मेरा नाम लेती हो।'
इमरान की इस घिनौी टिप्पणी के बाद, कई राजनेताओं, पत्रकारों और आम लोगों ने सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, जो मरियम नवाज के चाचा भी हैं, उन्होंने कहा कि पूरे देश, विशेष रूप से महिलाओं को, 'मुल्क की बेटी के खिलाफ इस्तेमाल की जाने वाली अपमानजनक भाषा' की कड़ी निंदा करनी चाहिए। शरीफ ने लिखा, ' मुल्क के खिलाफ आपके अपराधों पर आपके नीचता वाले हास्यों से पर्दा नहीं डाला जा सकता है। जो लोग मस्जिद नबावी (पीबीयूएच) की पवित्रता का सम्मान नहीं कर सकते हैं - उनसे किसी की मां, बहनों और बेटियों के सम्मान का सम्मान करने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?'
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान द्वारा इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा की निंदा की। पीपीपी के सह-अध्यक्ष ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, 'जिनके घरों में मां और बहनें हैं, वे दूसरी महिलाओं के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।कृपया, राजनीति के नाम पर इतना नीचे मत गिरो।'आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान को अपनी गलत और अश्लील टिप्पणियों के लिए जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा है। 2021 में इमरान खान ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि 'कम कपड़े' पहनने वाली महिलाओं की वजह से देश में यौन हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है।