इस्लामाबाद : कोरोना महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में मेडिकल ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है। राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मामला न्यायालयों तक जा पहुंचा है। कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों के पास मेडिकल ऑक्सीजन की मात्रा इतनी कम हो गई कि उन्हें 'एसओएस' संदेश भेजना पड़ा। ऑक्सजीन की कमी दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने वायु सेना को सेवा में उतार दिया है। वायु सेना के परिवहन विमान ऑक्सीजन के ट्रक एयरलिफ्ट कर रहे हैं। भारत में ऑक्सजीन के लिए मची हाहाकार को पाकिस्तान भी सुन रहा है। पाकिस्तान में ट्विटर पर हैश टैग के साथ 'इंडिया नीड्स ऑक्सीजन' ट्रेंड कर रहा है।
लोगों ने कहा-भारत की मदद करें इमरान
भारत में ऑक्सीजन की कमी और इसकी बढ़ी मांग को देखते हुए पाकिस्तानी नागरिकों ने प्रधानमंत्री इमरान खान से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर नई दिल्ली की मदद करने की मांग की है। बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी देखी गई। यहां कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों ने 'एसओएस' संदेश भेजते हुए कहा कि उनके पास कुछ घंटों का ऑक्सीजन बचा है। शुक्रवार को सर गंगा राम अस्पताल में कोरोना के 25 मरीजों की मौत हो गई।
जावेरिया सिद्दिकी ने कहा कि यह सचमुच में हृदय विदारक है। एक अन्य यूजर रोजिना खान ने कहा, 'सीमा पार दिल तोड़ने वाले वास्तविकता। लोग मर रहे हैं।'
कराची क्रिउ नाम के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि एक पाकिस्तानी के रूप में इस स्थिति में पीएम इमरान खान भारतीय भाइयों एवं बहनों की मदद करें। सैयदम मुहम्मद तैयद ने कहा, 'भारत के लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं। पाकिस्तान आपके साथ है। हम लोग मिलकर कोरोना को हरा सकते हैं।'
एक यूजर ने कहा कि भारत में एक दिन में दुनिया के सर्वाधिक 3,15,660 केस आए हैं। राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन हम पाकिस्तानियों की दुआएं भारतीय भाई-बहनों के साथ हैं। ट्वीट में कहा गया, 'अल्लाह सबको सेहत दे और इस मुश्किल वक्त से लड़ने की ताकत दे।'
पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम की पूर्व पत्नी शानेरा अकरम ने अपने एक ट्टवीट में कहा, 'काफी दुखद। इस अदृश्य भस्मासुर से निपटने का एक ही रक्षात्मक उपाय है कि इसे समझा जाए। आप अपनी और अपने चाहने वालों की सुरक्षा करें। मेरी प्रार्थनाएं भारत के साथ हैं। मजबूती से लड़ाई जारी रखें।'