वाशिंगटन : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर न केवल देशभर में उत्साह है, बल्कि विदेशों में भी भारतीय समाज के लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। अमेरिका में भी भारतीय समुदाय के लोग इसे लेकर उत्साहित हैं। अयोध्या में भूमि पूजन से पहले अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में भी लोगों में अपने ही अंदाज में इसका जश्न मनाया। उनके चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
अयोध्या में भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए भारतीय समुदाय के लोग वाशिंगटन डीसी में कैपिटल हिल के बाहर एकत्र हुए। उनके हाथों में भगवा झंडा नजर आ रहा है, जबकि उन्होंने इसी तरह के वस्त्र भी पहन रखे हैं। उन्होंने झांकी निकाली और राम मंदिर की डिजिटल तस्वीरें भी प्रदर्शित की। इससे पहले यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा था कि वे इस खास अवसर पर यहां के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।
अमेरिका में यह झांकी ऐसे समय में निकाली गई है, जबकि अयोध्या में भूमि पूजन को लेकर जश्न का माहौल है। मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या में किया गया है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या रवाना हो चुके हैं। अयोध्या में कड़ी तैयारियों के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम को लगभग अंतिम रूप दिया जा चुका है, जहां से मनोरम तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं।