वाशिंगटन : अमेरिका के शहर शिकागो में भारतीय मूल की अमेरिकी युवती रूथ जॉर्ज के यौन उत्पीड़न व हत्या के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। अब तक की जांच के मुताबिक, आरोपी ने सिर्फ उसकी हत्या कर दी, क्योंकि वह उससे बात करने को तैयार नहीं थी और उसके अभद्र इशारों को भी नजरअंदाज कर रही थी। 19 साल की रूथ का शव शनिवार को उसके परिवार के ही वाहन की पिछली सीट पर मिला था।
रूथ का परिवार मूल रूप से दक्षिण भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाला है और वह खुद यहां इलिनॉयस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही थी। आरोपी डोनाल्ड थर्मन (26) पर यौन उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अमेरिका की एक अदालत में मंगलवार को उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें यह चौंकाने वाला खुलासा सामने आया।
सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि थर्मन ने यौन उत्पीड़न के बाद गला दबाकर रूथ की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। उसने शनिवार सुबह वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब रूथ यूनिवर्सिटी कैंपस से गैराज जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान थर्मन ने सीटी बजाई, पर रूथ ने इसे नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद उसने गैराज तक युवती का पीछा किया और उससे बात करने की कोशिश की।