पाकिस्तान की राजनीति में पीएम मोदी का जिक्र, मरियम नवाज ने किया नवाज का बखान [Video]

मरियम नवाज पार्टी का नेतृत्व खुद ही कर रही हैं वहीं एक रैली में नवीज शरीफ की बेटी मरियम ने आरोप लगाया कि उनके पिता को फर्जी मामलों में फंसाया गया, उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया।

India's PM Modi entry into the politics of Pakistan Maryam Nawaz said look he came home
पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं 
मुख्य बातें
  • नवीज शरीफ की बेटी मरियम ने आरोप लगाया कि उनके पिता को फर्जी मामलों में फंसाया गया
  • इमरान सरकार पर हमला बोलने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया
  • उन्होंने कहा कि नवाज की हिम्मत देखो, इमरान खान पनामा लाए लेकिन मेरे पिता झुके नहीं

पाकिस्तान की राजनीति भी अजब है वहां के राजनेता भी, भारत से तो उनका बैर जगजाहिर है, ऐसी ही पाकिस्तान की युवा नेता और पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इमरान सरकार पर हमला बोलने के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जिक्र किया।

मरियम ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई, उन्होंने कहा कि नवाज की हिम्मत देखो, इमरान खान पनामा लाए लेकिन मेरे पिता झुके नहीं। इसके बाद इस्तीफा देने को कहा। नवाज ने ना इस्तीफा दिया और न ही घर गए।

मरियम नवाज ने आगे कहा कि- वाजपेयी और मोदी घर चलकर आए, यह नवाज शरीफ का विजन है-

गौरतलब है कि  2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक पाकिस्तान पहुंचे तब भी नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री थे वहीं साल 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी जब पाकिस्तान बस से गए थे तब भी नवाज शरीफ ही प्रधानमंत्री थे।


 

अगली खबर