वाशिंगटन/दमिश्क: अमेरिका ने ISIS के सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी को मार गिराने का दावा किया है। अल-कुरैशी उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी कमांडो के एक 'सफल ऑपरेशन' के दौरान मारा गया। लेकिन अमेरिकी बलों ने उसे गोली नहीं मारी, बल्कि अमेरिकी कमांडो की कार्रवाई के बाद पकड़े जाने के डर से अल-कुरैशी ने खुद को ही बम से उड़ा लिया, जिसमें उसके परिवार के 13 सदस्यों की भी जान चली गई। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि शवों के टुकड़े उस तीन मंजिला मकान से बाहर हवा में उड़ते हुए नीचे गिरे, जिसमें अल-कुरैशी अपने परिवार के साथ रहता था।
उत्तर-पश्चिम सीरिया के अतमेह शहर में हुए अमेरिकी एक्शन के बाद उस जगह से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें एक ध्वस्त इमारत को देखा जा सकता है तो इसका मुआयना करते अमेरिकी सैनिक भी नजर आ रहे हैं। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उत्तर-पश्चिम सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान की जानकारी देते हुए अल-कुरैशी के सफाये की बात भी बताई थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही अमेरिकी कमांडो की टीम वहां पहुंची, ISIS सरगना ने खुद को और अपने परिवार के सदस्यों को बम से उड़ा लिया।
अल-कुरैशी 2019 में अमेरिकी कार्रवाई में ISIS के संस्थापक अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने के बाद से इस आतंकी समूह का नेतृत्व कर रहा था। बगदादी ने भी खुद को उस वक्त बम से उड़ा लिया था, जब अमेरिकी कमांडो की टीम उसके ठिकाने तक पहुंच गई थी और उसे इस बात का एहसास हो चुका था कि वह बचने वाला नहीं है। अमेरिकी अधिकारियों ने मुताबिक, अबु बकर अल-बगदादी के बाद अब ISIS का नेतृत्व संभाल रहे अल-कुरैशी ने भी अमेरिकी बलों की कार्रवाई से डरकर खुद को बम से उड़ा लिया, जिसकी जद में उसकी परिवार के सदस्य भी आए। इनमें बच्चे भी शामिल हैं।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अल-कुरैशी ने जब खुद को बम से उड़ाया तो उसके साथ-साथ इसमें उसकी दो पत्नियां और एक बच्चे की भी जान गई, जो इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे। वह जिस मकान में रह रहा था, उसमें पहली मंजिल पर एक परिवार ऐसा भी था, जो सारी बातों से बेखबर था और यह एक तरह से ISIS सरगना के लिए 'सुरक्षा कवच' की तरह से काम करता था। इसकी वजह से अमेरिकी बलों को भी वहां कार्रवाई से संबंधित योजना बनाने में कई तरह की जटिलताओं का सामना करना पड़ा। पर अंतत: यह अभियान सफल रहा।