इजरायल में जानलेवा भगदड़ , 45 लोगों सहित 5 बच्चों की हुई मौत

दुनिया
आईएएनएस
Updated May 02, 2021 | 11:17 IST

इजरायल में एक धार्मिक समारोह में 45 लोगों की मौत हो गई है। 

israel, israel stampede, israel incident, mount meron, norther issrael, israel news,इजरायल, इजरायल धार्मिक समारोह
इजरायल में एक धार्मिक समारोह में 45 लोगों की मौत हो गई है।   |  तस्वीर साभार: AP

तेल अवीव: इजरायल में एक धार्मिक समारोह में 45 लोगों की मौत हो गई है।  मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि त्रासदी में मारे गए 45 लोगों में से 42 की अब तक पहचान की गई है।

इसमें कहा गया है कि पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया शनिवार शाम को फिर से शुरू कर दी गई, क्योंकि शुक्रवार दोपहर को धार्मिक कारणों से इसे रोक दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि इजराइल की सबसे खराब नागरिक आपदा के रूप में वर्णित भगदड़ यहूदी हॉली डे लै बेओमर की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले एक उत्सव के दौरान हुई, जिसमें 45 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 150 घायल हुए हो गए।

उत्सव में 100,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश अल्ट्रा रूढ़िवादी यहूदी थे। आपदा के बाद, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया।

अगली खबर