इजराइल में भंग होगी संसद, फिर से होंगे चुनाव, लपिड कार्यवाहक प्रधानमंत्री

दुनिया
भाषा
Updated Jun 20, 2022 | 22:57 IST

इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट और उनके सहयोगी और विदेश मंत्री याईर लैपिड ने संसद को भंग करने के लिए एक विधेयक पेश करने की घोषणा की है। इससे साढ़े तीन साल से भी कम समय में इजराइल अपने पांचवें संसदीय चुनावों की ओर अग्रसर हो सकता है।

Israel
नफ्ताली बेनेट और याईर लैपिड  |  तस्वीर साभार: AP

यरुशलम: इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ कमजोर गठबंधन को भंग कर दिया जाएगा और देश में फिर से चुनाव होंगे। बेनेट आठ दलों की गठबंधन सरकार चला रहे थे और कई सदस्यों के छोड़ने के कारण पिछले दो महीने के दौरान संसद में सरकार अल्पमत में आ गई थी।

बेनेट के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके मुख्य गठबंधन साझेदार याईर लपिड ने आने वाले दिनों में संसद भंग करने के प्रस्ताव पर मतदान कराने का निर्णय लिया है। संसद भंग होने के बाद लपिड कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहेंगे। 

अगली खबर