नई दिल्ली: इजरायल गाजा पर एयर स्ट्राइक कर रहा है इजरायल ने गाजा शहर में एक बहुमंजिला इमारत पर राकेट दागे और ये मल्टी स्टोरी बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई, इस इमारत में एसोसिएटेड प्रेस (AP)और न्यूज एजेंसी (Al Jazeera) सहित कई और अन्य मीडिया के दफ्तर भी थे
बताते हैं कि इजरायल ने हमले से करीब 1 घंटे पहले चेतावनी दी थी कि यहां से मीडियाकर्मी हट जाएं क्योंकि वो यहां पर हमला करेगा इस वार्निंग के बाद सभी मीडियाकर्मी वहां से निकल गए थे जिसके चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
UN मानवाधिकार प्रमुख ने इजराइल, हमास से तनाव कम करने की अपील की
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख ने इजराइल और गाजा के चरमपंथी संगठन हमास से तनाव कम करने और हिंसक कार्रवाई को रोकने की अपील की।जिनेवा में जारी एक बयान में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार की उच्चायुक्त मिशेल बाचेलेत ने कहा, 'दोनों पक्षों के नेताओं की ओर से जारी भड़काऊ बयानबाजी तनाव को शांत करने के बजाय इसे बढ़ावा देने जैसी जान पड़ती है।' बयान में बाचेलेत ने चेताया कि फलीस्तीनी सशस्त्र समूहों द्वारा घनी आबादी वाले इलाकों समेत इजराइल में अंधाधुंध रॉकेट दागे जाना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का स्पष्ट उल्लंघन है जोकि युद्ध अपराध के समान है। उन्होंने इजराइली सेना द्वारा गाजा के नागरिक ठिकानों पर किए गए हमलों की भी निंदा की।
फोटो व वीडियो साभार- Al Jazeera English