भारत, पाकिस्‍तान को लेकर ऐसी सोच रखती हैं मलाला यूसुफजई, बताई दिल की बात

दुनिया
भाषा
Updated Feb 28, 2021 | 19:48 IST

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को 'अच्छे दोस्त' बनते देखना उनका सपना है। मलाला को अक्टूबर 2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी।

भारत, पाकिस्‍तान को लेकर ऐसी सोच रखती हैं मलाला यूसुफजई, बताई दिल की बात
भारत, पाकिस्‍तान को लेकर ऐसी सोच रखती हैं मलाला यूसुफजई, बताई दिल की बात  |  तस्वीर साभार: AP, File Image

नई दिल्ली : नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को 'अच्छे दोस्त' बनते देखना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सीमाओं के अंदर रखने की नीति अब काम नहीं करती हैं और भारत तथा पाकिस्तान के लोग शांति से रहना चाहते हैं।

बालिका शिक्षा की हिमायत करने वाली पाकिस्तानी कार्यकर्ता यूसुफजई को अक्टूबर 2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी, लेकिन वह बच गई थी, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था।

'भारत-पाकिस्‍तान की दोस्‍ती मेरा सपना'

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान को अच्छे दोस्त बनते देखना मेरा सपना है, ताकि हम एक-दूसरे के देशों में जा सके। आप पाकिस्तानी नाटक देखना जारी रख सकते हैं, हम बॉलीवुड फिल्में देखना और क्रिकेट मैचों का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।'

वह जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) के समापन दिवस पर अपनी किताब 'आई एम मलाला: द स्टोरी ऑफ द गर्ल हू स्टूड अप फॉर एजुकेशन एंड शॉट बाई द तालिबान' के संबंध में अपने विचार रख रही थीं। यह महोत्सव डिजिटल तरीके से आयोजित किया गया।

'हम सभी शांति से रहना चाहते हैं'

उन्होंने कहा, 'आप भारतीय हैं और मैं पाकिस्तानी हूं और हम पूरी तरह से ठीक हैं, फिर हमारे बीच यह नफरत क्यों पैदा हुई है? सीमाओं, विभाजनों तथा फूट डालो और राज करो की पुरानी नीति... ये अब काम नहीं करती है, क्योंकि हम सभी शांति से रहना चाहते हैं।'

उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के असली दुश्मन गरीबी, भेदभाव और असमानता है तथा दोनों देशों को एकजुट होना चाहिए और इसका मुकाबला करना चाहिए, न कि एक-दूसरे से लड़ना चाहिए।' यूसुफजई ने कहा कि वह उस दिन का भी इंतजार कर रही हैं, जब हर लड़की को स्कूल जाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

अगली खबर