अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने अफगानिस्तान से निकासी की समयसीमा नहीं बढ़ाने का फैसला किया

दुनिया
भाषा
Updated Aug 24, 2021 | 22:52 IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी और सहयोगी अफगान नागरिकों की निकासी के लिये तय 31 अगस्त की समयसीमा को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

Joe Biden
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन   |  तस्वीर साभार: AP

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी और सहयोगी अफगान नागरिकों की निकासी के लिये तय 31 अगस्त की समयसीमा को नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। एक प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बाइडन ने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया है। समयसीमा खत्म होने के बाद बलों के अफगानिस्तान में रहने पर होने वाले खतरों को भांपते हुए उन्होंने निकासी मिशन को अगले मंगलवार तक पूरा करने का विकल्प चुना है। 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण से बहुत पहले खुद बाइडन ने ही यह समयसीमा तय की थी।

अधिकारी ने बताया कि बाइडन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल से समय सीमा थोड़ी बढ़ाने की जरूरत पड़ने की सूरत में आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिये कहा है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनका समूह समयसीमा में विस्तार को स्वीकार नहीं करेगा।

इससे पहले, पेंटागन में रक्षा मंत्रालय के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तालिबान के प्रवक्ता द्वारा 31 अगस्त की समयसीमा पर दिए गए बयान देखे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है, हम सब उस विचार को समझते हैं। हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालना है। हालांकि, हमें खुशी है कि हम कल अधिक संख्या में लोगों को निकाल पाए लेकिन इस पर हम रुकने वाले नहीं हैं। हमारा ध्यान इस पर केंद्रित है कि महीने के अंत तक हम कितना अच्छा कर लेते हैं।'
 

अगली खबर