नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति... दुनिया का सबसे ताकतवर नेता जो जहां जाता है, उसके साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल, खुफिया विभाग के अधिकारी और सुरक्षा साजो सामान साथ चलता है। एयरफोस वन विमान से मरीन वन हेलीकॉप्टर और कैडिलैक वन कार तक उनकी यात्रा के इंतजाम पूरी चौकसी के साथ किए जाते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिहाज से एक और जगह बेहद चर्चित है, कहते हैं जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है और यह जगह है दुनिया भर में मशहूर व्हाइट हाउस। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति रहते हैं और यहीं उनका कार्यालय भी है।
आपने 'ओलंपस फालेन' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में व्हाइट्स हाउस की दिलचस्प और रोमांचक कहानियां देखी होगीं और इससे पता चलता है कि इस खास इमारत के अंदर किस हद तक पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में एक बार फिर व्हाइट हाउस चर्चा में इसलिए आ गया क्योंकि अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दंगे भड़क गए हैं और इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस स्थित एक बंकर में ले जाया गया।
पुलिस की बर्बरता की वजह से अश्वेत जान गंवाने के बाद पूरे अमेरिका में दंगे भड़क गए हैं और इस दौरान कई जगहों पर तो स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि कर्फ्यू तक लगाना पड़ गया। इस दौरान व्हाइट हाउस के आस पास के हिस्सों में भी लोगों ने भीड़ जमा करने की कोशिश की और इसी दौरान राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस के अंदर एक बेहद खास बंकर में ले जाया गया। आइए जानते हैं इस खास बंकर की खासियतें।