दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा अब एक दूसरे के साथ नहीं रहेंगे। दोनों लोगों ने अपनी 27 साल लंबी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। दोनों ने तलाक के बारे में जानकारी दी है। अपने एक बयान में उन दोनों लोगों ने कहा कि अब हम एक साथ नहीं चल सकते हैं।
27 साल बाद बिल गेट्स और मेलिंडा एक दूसरे से अलग
बिल गेट्स ने ट्विटर पर इस बयान को शेयर किया जिसमें लिखा है कि लंबी बातचीत ने के बाद हमने अपनी शादी खत्म करने का फैसला किया है। बीते 27 साल में अपने तीन अतुल्य बच्चों को पालकर बड़ा किया है। हमने एक फाउंडेशन भी बनाया है जो दुनियाभर में लोगों के बेहतरी के लिए काम करती है। 'हम इस मिशन के लिए आगे भी एक साथ काम करेंगे। हालांकि हमें अब लगता है कि आने वाले समय में हम बतौर पति पत्नी साथ नहीं रह पाएंगे। इसलिए हम नया जीवन शुरू करने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों से हमारे परिवार के लिए स्पेस और निजता की अपेक्षा है।
बता दें कि बिल गेट्स और मेलिंडा की शादी 1994 में हुई थी। उनकी पहली मुलाकात साल 1987 में हुई थी। 27 साल लंबे चले इस साथ के खत्म होने की सूचना से लोग हैरान हैं कि आखिर एक सुलझे हुए गेट्स दंपति के साथ क्या हुआ। बिल गेट्स की अपने समाजसेवी कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।