काठमांडू : नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) में आंतरिक कलह चरम पर पहुंच गया है, जिसके परिणामस्वरूप अंतत: संसद भंग करने की नौबत आ पड़ी है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज (रविवार, 20 दिसंबर) सुबह ही संसद भंग करने की अनुशंसा राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से की, जिसे मंजूर करते हुए राष्ट्रपति ने देश में मध्यावधि चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अनुशंसा पर संसद भंग करते हुए अप्रैल-मई में मध्यावधि आम चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। इसके अनुसार, नेपाल में दो चरणों में यह चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में जहां 30 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे, वहीं दूसरे चरण में 10 मई को मतदान होगा।
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की रविवार सुबह एक आपात बैठक बुलाई थी, जिसमें संसद भंग करने का फैसला लिया गया और इसकी अनुशंसा राष्ट्रपति से की गई। ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव था, जिसे उन्होंने मंगलवार को जारी किया था। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने इस अध्यादेश को उसी दिन मंजूरी दे दी थी।
नेपाल में सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में दो गुटों के बीच टकराव पिछले कई महीनों से चरम पर है, जिनमें एक धड़े का नेतृत्व 68 वर्षीय ओली कर रहे हैं तो दूसरे धड़े की अगुवाई पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री 'प्रचंड' कर रहे हैं। ओली सरकार पर हाल ही में नेपाल में राजशाही के समर्थन में हुई रैलियों की हिमायत करने का भी आरोप है। इन रैलियों में नेपाल में फिर से संवैधानिक राजशाही बहाल करने की मांग की गई थी।