इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार द्वारा नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के कई प्रयासों के बावजूद, प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हाथ धोना पड़ा है। शनिवार मध्यरात्रि को हुए मतदान में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खान देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गये, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाया गया है।
342 सदस्यीय सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे। हालांकि, देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रस्ताव लाने में महीनों लग गए। जियो टीवी के अनुसार, 2021 के अंत से ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मनाना शुरू कर दिया था।
PAKISTAN: अविश्वास प्रस्ताव में इमरान खान की करारी हार, विपक्ष बोला- संविधान की हुई जीत
सादिक ने स्पीकर की सीट संभालने के बाद विपक्ष के 174 सदस्यों ने उस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जिसके कारण इमरान खान को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।