नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में अनुमानित 6,70,000 लोग कोरोनो वायरस बीमारी से संक्रमित हो सकते हैं। लाहौर में वायरस के खतरे को लेकर में एक सर्वेक्षण रिपोर्ट की एक सविस्तार जानकारी पिछले महीने पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार को प्रस्तुत की गई। 'जियो न्यूज' ने बताया कि दस्तावेज में लाहौर में हॉटस्पॉट, घरों और कार्यालयों से एकत्र किए गए नमूनों के परिणाम थे।
सारांश के अनुसार, एकत्र किए गए कुल नमूनों में से छह प्रतिशत कोविड 19 से पॉजिटिव पाए गए। कुछ शहरों में परिणामों में कहा गया है कि 14.7 प्रतिशत नमूने पॉजिटिव निकले। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाहौर या इसके आसपास एक भी ऐसा क्षेत्र नहीं था जहां संक्रमण नहीं पहुंचा है। अकेले लाहौर में लगभग 6,70,000 लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं।
यह बीमारी कितनी तेजी से फैल सकती है इसके लिए शहर में नमूनों को इकट्ठा करने वाले टेक्नीकल वर्किंग ग्रुप के सदस्यों ने शहर में चार सप्ताह के लिए पूर्ण तालाबंदी करने और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को क्वारंटीन करने का सुझाव दिया है। समूह ने सरकार को सलाह दी है कि लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा जाए।
पाकिस्तान में कोरोना के मामले 70 हजार से ज्यादा
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 72,460 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 1,543 है। सिंध में कोविड-19 के 28,245 मामले, पंजाब में 26,240 मामले, खैबर पख़्तूनख़्वा में 10,027 मामले, बलूचिस्तान में 4,393 मामले, इस्लामाबाद में 2,589 मामले, गिलगित-बाल्टिस्तान में 711 मामले और आजाद कश्मीर (पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर) में 255 मामले हैं। वहीं अभी तक 26,083 मरीज ठीक हो चुके हैं।