नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) की राजनीति भारत के हर काम के विरोध पर टिकी नजर आती है, वहां की सत्ता पर काबिज सरकार कश्मीर से संबधित हर बात को उठाने के लिए हमेशा आतुर नजर आती है, एक बार फिर ऐसा ही हुआ है,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak PM Shahbaz Sharif) ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में एक बार फिर कश्मीर (Kashmir) का राग अलापा है।
राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री ने कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 (Article 370) के फैसले को रद्द करने पर भारत सरकार से विचार करने की बात कही है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि एशिया में शांति के लिए 5 अगस्त 2019 के एकतरफा और गैर निर्णय को खत्म करना भारत की जिम्मेदारी है। जिससे जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सके।
उन्होंने भारत से जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को बहाल करने का आह्वान किया, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि एशिया में स्थायी शांति के लिए भारत को जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त 2019 के पहले वाली स्थिति बहाल करनी चाहिए और आर्टिकल 370 को लेकर अपने फैसले का बदल देना चाहिए, ताकि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सके।
गौर हो कि भारत ने 5 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था, इस फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव और बढ़ गया, भारत ने बार-बार अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि आर्टिकल 370 को खत्म करना उसका आंतरिक मामला है।