भारत और पाक के बीच पर्दे के पीछे से जारी है बातचीत, मोदी आ सकते हैं पाकिस्तान: पाकिस्‍तानी अरबपति

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Feb 03, 2022 | 09:14 IST

Mian Muhammad Mansha: भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍तों को लेकर पाकिस्‍तान के अरबपति मियां मांशा ने बड़ा दावा किया है। मांशा ने कहा है कि भारत और पाक के बीच बैकडोर बातचीत चल रही है।

Pakistan’s leading businessman Mian Muhammad Mansha claims Backdoor diplomacy with India ongoing
भारत और पाक के बीच पर्दे के पीछे से बातचीत जारी: मियां मांशा 
मुख्य बातें
  • पाकिस्‍तानी अरबपति और निशात ग्रुप के प्रमुख मियां मांशा ने किया बड़ा दावा
  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच अभी भी बातचीत चल रही है: मियां मांशा
  • मियां मांशा बोले- पीएम मोदी कर सकते हैं पाकिस्तान का दौरा

लाहौर: पाकिस्तान के प्रमुख व्यवसायी मियां मुहम्मद मांशा ( Mian Muhammad Mansha) ने दावा किया है कि पाकिस्तान और भारत के बीच पर्दे की पीछे बातचीत चल रही है जिससे अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। पाकिस्‍तान बहुराष्‍ट्रीय कंपनी निशात ग्रुप के अध्यक्ष मियां मुहम्मद मांशा ने बुधवार को लाहौर चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में व्यापारियों की एक सभा के दौरान बताया, 'अगर दोनों पड़ोसियों के बीच चीजें बेहतर होती हैं, तो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं।'

पाकिस्तानी उद्योगपति का दावा

उन्होंने दोनों देशों को अपने विवादों को सुलझाने और क्षेत्र में गरीबी से लड़ने के लिए व्यापार शुरू करने की सलाह दी। मियां मुहम्मद मांशा ने कहा, 'अगर अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो देश को विनाशकारी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पाकिस्तान को भारत के साथ व्यापार संबंधों में सुधार करना चाहिए और आर्थिक विकास के लिए एक क्षेत्रीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। यूरोप ने दो भीषण युद्ध लड़े, लेकिन अंततः शांति और क्षेत्रीय विकास के लिए समझौता किया। कोई दुश्मनी स्थायी नहीं है।'

ये भी पढ़ें: Pakistan:मुल्क में चरम पर मंहगाई, मुद्रास्फीति ने किया हाल-बेहाल, बेबस इमरान खान बोले- रात को नींद नहीं आती है

2019 से बंद हैं व्यापार

अगस्त 2019 में जब भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया था तो तभी से से पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार संबंध निलंबित हैं। पिछली गर्मियों में भी दोनों देशों के बीच बैकचैनल वार्ता की खबरें आई थी, हालांकि बाद में दोनों ने इससे इनकार किया। मियां मांशा ने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों में सुधार के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यूरोप में सीमाओं में नरमी और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की वजह से व्यापार बढ़ा है।

हमें शांति की जरूरत

मियां मांशा ने कहा कि 1965 की जंग के पहले तक भारत के साथ पाकिस्‍तान का 50 फीसदी व्‍यापार होता था। मियां मांशा ने कहा कि हमें शांति की जरूरत है। भारत के पास अच्‍छी तकनीक है और हमारे पास भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो हिंदुस्‍तान को दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां इतनी गरीबी है कि हमें संबधों को सुधारना ही होगा।

ये भी पढ़ें: Imran Khan ने पहली बार पेश की Pakistan की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, कश्‍मीर को लेकर रखा है ये रुख

अगली खबर