'दोस्‍त' मलेशिया ने दिया पाकिस्तान को झटका, पैसे नहीं चुकाने पर जब्‍त किया प्‍लेन, यात्रियों को बाहर निकाला

दुनिया
किशोर जोशी
Updated Jan 15, 2021 | 14:48 IST

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कर्जा नहीं चुका पाने की वजह से पाकिस्तानी एयरलाइंस के इस विमान को मलेशिया ने अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

Pakistani PIA plane seized by Malaysia due to failure to pay lease dues
पैसे नहीं चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया पाकिस्तान का प्लेन 
मुख्य बातें
  • विमान के पट्टे का बकाया भुगतान न करने के अदालती आदेश पर मलेशिया में PIA का विमान जब्त
  • पीआईए ने 2015 में वियतनामी कंपनी से बोइंग -777 विमान सहित दो विमान लीज पर लिए थे
  • यात्रियों के विमान में चढ़ने के बाद विमान को जब्त किया गया

कुआलालंपुर: पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने तगड़ा झटका दिया है। मलेशिया के अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के बोइंग -777 को जब्त कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, पीआईए विमान को स्थानीय अदालत के आदेश के बाद जब्त किया गया। पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग -777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे।

यात्रियों को निकाला बाहर

पाकिस्तान की किस कदर बेइज्जती की इसका अंदाजा आप इसी बपात से लगा सकते हैं कि मलेशिया ने प्लेन को जब्त करने से पहले सारे यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया। इन विमानों को विभिन्‍न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। यह विमान कराची से मलेशिया पहुंचा था। खबर के मुताबिक विमान का 18 सदस्यीय स्टाफ भी जब्ती के कारण कुआलालंपुर में फंसा हुआ है, और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए सभी को क्वारंटीन किया जाएगा। 

फर्जी पायलट
दरअसल पाकिस्तान इन दिनों भारी कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है और लगातार उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।  कुछ समय पहले ही खुलासा हुआ था कि पीआईए के 40 फीसदी पायलट फर्जी होती हैं। इस खुलासे के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान का मजाक बना था। इसके अलावा इस तरह के आरोप पाकिस्तान पर पहले भी लगते रहे हैं।

सऊदी अरब ने दिया था झटका
इससे पहले पाकिस्तान को सऊदी अरब ने भी तगड़ा झटका दिया था। कश्मीर को लेकर किए गए बर्ताव से नाराज सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 2018 में दिए गए  3 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता वापस करने को कहा था। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने सदाबाहार दोस्त चीन के सामने हाथ फैलाया और चीन से कर्ज लेकर सऊदी अरब का कर्जा चुकता किया। पाकिस्तान इस समय बुरी तरह कर्ज में फंसा हुआ हुआ और खाद्य पदार्थों से लेकर अन्य सामानों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

अगली खबर