पासपोर्ट के मामले में एक बार फिर हुई पाकिस्तान की किरकरी, बना दुनिया का चौथा सबसे खराब देश

दुनिया
आईएएनएस
Updated Apr 07, 2022 | 15:07 IST

अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर पाकिस्तान की किरकरी हुई है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट घोषित हुआ है।

Pakistan's passport again 4th worst in world, Check latest rankings here
पासपोर्ट के मामले में दुनिया का चौथा सबसे खराब देश बना पाक 
मुख्य बातें
  • पाकिस्तानी पासपोर्ट एक बार फिर बना विश्व में चौथा सबसे खराब पासपोर्ट
  • पाकिस्तान से ऊपर सीरिया, इराक और अफगानिस्तान का नंबर
  • जापान और सिंगापुर रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर हैं

लाहौर: भारत के खिलाफ जहर उगलने और आंतक को पनाह देने वाले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। पाकिस्तान एक बार फिर पासपोर्ट के मामले में सबसे खराब देशों की सूची में शुमार हो गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट घोषित किया गया है। पाकिस्तान के पासपोर्ट को हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा दुनिया में चौथा सबसे खराब स्थान दिया गया है।

केवल तीन देश हैं पाकिस्तान से नीचे

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनियाभर के देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग तय करता है। यह उन गंतव्यों की संख्या के अनुसार तय किया जाता है, जहां उनके धारक बिना पूर्व वीजा के पहुंच सकते हैं। इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान को सूची में 109वें स्थान पर रखा गया है, जिसमें दुनिया भर में केवल 31 गंतव्यों के लिए वीजा-मुक्त पहुंच है। दुनिया में केवल तीन अन्य देशों के पासपोर्ट पाकिस्तान की तुलना में नीचे हैं जिनमें सीरिया, इराक और अफगानिस्तान शामिल हैं।

Exclusive: इमरान की कुर्सी बचाने वाले मंत्री का खास इंटरव्यू, बुशरा बीबी की दोस्त फराह को लेकर कही ये बात

जापान और सिंगापुर नंबर वन

इस बीच, पिछली रैंकिंग की तुलना में शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट्स में थोड़ा बदलाव आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जापान और सिंगापुर रैंकिंग में नंबर एक स्थान साझा करना जारी रखे हुए हैं। इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक दुनिया भर में 192 गंतव्यों तक पहुंचने में सक्षम हैं। रैंकिंग से यह भी पता चलता है कि यूक्रेन का वीजा-फ्री/वीजा-ऑन-अराइवल स्कोर 143 है, जो देश के लिए एक 'उच्च रिकॉर्ड' है और अब जनवरी से एक स्थान ऊपर चढ़कर वह 34वें स्थान पर है। रूस इस साल की शुरुआत में 46वें स्थान से गिरकर 117 के स्कोर के साथ 49वें स्थान पर आ गया है।

इस बीच, ब्रिटेन का पासपोर्ट 187 के वीजा-फ्री स्कोर के साथ छठे स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि अमेरिकी पासपोर्ट 186 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर एक कदम पीछे है। अफगानिस्तान इस सूची में सबसे नीचे बना हुआ है, जहां के लोग केवल 26 गंतव्यों पर वीजा-फ्री यात्रा करने में सक्षम हैं।

तो अब मरियम नवाज को 'देश निकाला' देने की तैयारी में है इमरान सरकार? PAK में हलचल तेज

अगली खबर