अमेरिका के मिसिसिपी में प्लेन हाइजैक, 9/11 की तरह वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की दी धमकी

दुनिया
अमित साहु
अमित साहु | SENIOR CORRESPONDENT
Updated Sep 03, 2022 | 19:52 IST

अमेरिकी राज्य मिसिसिपी के टुपेलो शहर मे एक सिरफिरा पॉयलट 9 सीटर प्लेन को हाइजेक कर उसे वालमार्ट में क्रेश कराने की धमकी दे रहा है।

Plane hijacks in Mississippi, USA, Threatened to hit Walmart store like 9/11
मेरिका के मिसिसिपी प्लेन हाइजैक 

नई दिल्ली: अमेरिका के मिसिसिपी में एक शख्स 9 सीटर प्लेन को लेकर टुपेलो शहर के उपर लगातार चक्कर लगा रहा है, स्थानीय पुलिस का कहना है कि यह छोटा विमान एक पायलट शनिवार की सुबह से गायब है टुपेलो एयरपोर्ट से और वह विमान को वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दे रहा है ।

हवा मे सुबह से घूम रहे इस प्लेन के कारण इलाके मे दहशत का माहौल है  टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है। इसने कहा कि विमान ने लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी वह अभी भी हवा में है।

टुपेलो  पुलिस ने कहा कि उसने सीधे पायलट से संपर्क किया गया है व उससे बात करने की कोशिश जारी है पुलिस  नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने लिए कहा गया है और पूरे इलाके मे एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडियों को तैनात कर दिया गया है। यह प्लेन साउथइस्ट एवेएशियन का बताया जा रहा है और इस 9 सीटर प्लेन मे दो इंजन लगे है

अगली खबर