बैंकॉक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के बैंकॉक में 'सवास्दी पीएम मोदी' कार्यक्रम में भारतीयों को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे। जिन्हें सोच भी नहीं सकते थे। आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव का बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने कर लिया है।
इसका जिक्र करने पर स्टेडियम में मौजूद लोगों ने खड़े होकर पीएम मोदी का अभिवादन किया। इस पर पीएम ने कहा, 'जब कोई निर्णय सही होता है और सही मानसिकता के साथ लिया जाता है, तो यह पूरी दुनिया में गूंजता है। आज मैं इसे थाईलैंड में सुन सकता हूं। आपकी यह स्टैंडिंग ओवेशन भारत की संसद के लिए है।'
पीएम मोदी ने यहां कहा, '130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हैं। आपमें से जो लोग 5-7 साल पहले भारत गए हों, उन्हें अब भारत जाने पर सार्थक परिवर्तन स्पष्ट दिखता होगा और इसी का परिणाम है कि देशवासियों ने फिर एक बार मुझे पहले से भी ज्यादा आशीर्वाद दिया है।'
अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए मोदी ने कहा, 'पिछले 5 वर्षों में हमने प्रत्येक भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है और बिजली प्रदान की है। हम हर परिवार को पानी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। 2022 तक जब भारत आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मना रहा होगा, तब तक हम भारत में हर गरीब के लिए एक घर सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। गांधी जी की 150 वीं जयंती पर भारत ने खुद को खुले में शौच से मुक्त कर लिया। साथ ही हर गरीब की रसोई धुआं रहित हो रही है। हमने केवल 3 सालों में 8 करोड़ घरों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए हैं। यह संख्या थाईलैंड की पूरी आबादी से बड़ी है। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना आयुष्मान भारत 50 करोड़ भारतीयों को 5 लाख रुपए का मुफ्त स्वास्थ्य-कवरेज प्रदान कर रही है। योजना को हाल ही में 1 वर्ष पूरा हो गया है, 60 लाख लोग पहले ही इसके माध्यम से मुफ्त दवा का लाभ उठा चुके हैं।'