पीएम मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने कई समझौतों पर किए हस्ताक्षर

दुनिया
Updated Oct 30, 2019 | 00:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाद में आज सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से मुलाकात की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। 

PM Modi, Crown Prince of Saudi Arabia
PM Modi, Crown Prince of Saudi Arabia  |  तस्वीर साभार: ANI

रियाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे पहले आज दोनों ने आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करते हुए द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। सऊदी अरब के बहुचर्चित वार्षिक वित्तीय सम्मेलन के तीसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए यहा आए मोदी ने शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करने पर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने कृषि, तेल एवं गैस, समुद्री सुरक्षा नवीन प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार और निवेश पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की।

भारत तेल का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है जो अपनी जरूरत का 83 प्रतिशत तेल आयात करता है। सऊदी अरब इराक के बाद दूसरा सबसे बड़ा तेल निर्यातक है। उसने वित्त वर्ष 2018-19 में भारत को 40.33 लाख टन कच्चा तेल बेचा है।

अगली खबर